Description
#वेस्ट_डिकम्पोजर क्या है ?(What is #waste_decomposer ?)
यह एक जैल की अवस्था मे उपलव्ध देसी गाय के गोबर से निकाले हुए जीवणुओ का समूह है | यह 30 ML की मात्रा मे प्लास्टिक की शीशी मे आता है | इस जैल से किसान खाद , कीटनाशक, घोल , माईर्कोन्यूटिएन्टस आदि सब कुछ खुद तैयार कर सकते हैं |
किस काम आता है वेस्ट डिकम्पोजर ?(What is the work of waste decomposer?)
भूल जाएं किसी भी तरह की रासायनिक खाद, ये प्रोडक्ट खाद और कीटनाशक का काम अकेले करता है। महज waste decomposer शीशी से कई सौ लीटर लिक्विड खाद तैयार चंद मिनटों में तैयार हो जाती है। इसके अलावा आप इसकी मदद से घरेलू कचरे से कई एकड़ जमीन के लिए बेहतरीन खाद भी तैयार कर सकते हैं।
वेस्ट डिकम्पोजर कैसे बनायें (How to prepare waste De-Composer)
एक ड्रम के अंदर 200 लीटर पानी, 2 किलोग्राम गुड़ और डीकम्पोज़र की बोतल को डालकर घडी की सुई की दिशा में घुमाएं! घुलने के बाद छाया में ढककर रख दें और दिन में एक या दो बार घडी की सुई की दिशा में घुमाकर चलाएं! शर्दियों में 8 दिन और गर्मियों में 5 दिन में घोल बनकर तैयार हो जायेगा!
वेस्ट डिकम्पोजर का प्रयोग कैसे करें (How to use waste De-Composer)
वेस्ट डिकम्पोजर को तीन प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है!
वेस्ट डिकम्पोजर घोल को इस्तेमाल करने की विधि-
(1) खेत में छिड़काव करके
(2) खेत में चलते हुए पानी के साथ में
(3) गोबर की खाद को डीकम्पोस्ट (बदलकर) करके
गोबर की खाद को डीकम्पोस्ट करने की विधि (Method of De-Composting)
किसी समतल जगह पर पन्नी बिछा लें! फिर इसके ऊपर करीब एक फुट ऊँची गोबर की खाद की परत बनायें और जो पानी एक हफ्ते में 200 लीटर तैयार किया है उसमें से इसके ऊपर छिड़काव करें! फिर घास, पत्ते, घर के वेस्ट वगेरा की एक परत बनाकर, उसके ऊपर घोल का छिड़काव करें, फिर एक परत और गोबर की डालें और इसके बाद इसे बोरी पन्नी वगेरा से अच्छे से ढक दें!
इसके एक हफ्ते बाद इस बदल फावड़े से काटकर बदल दें और फिर से घोल का छिड़काव करें और 70% नमी बनाये रखें! इसके फिर एक हफ्ते बाद यही तरीका अपनाएं यानी खाद को बदल दें! दो बार एक हफ्ते में बदलकर फिर पंद्रह दिन में बदलें और करीब 40 से 45 दिन में खाद तैयार है!
इसके बाद यह खाद का 4-5 कट्टे खेत में डालें और हर 10-15 दिन में डालते रहें! इसका विशेष फायदा ये है की ये खाद की ताकत को 10 गुना बढ़ा देता है और बहुत ही उपयोगी है!
वेस्ट डिकम्पोजर से बीज उपचार कैसे करें (Seed Treatment by Dee-Composer)
(१) वेस्ट डी-कंपोजर घोल को बीज के ऊपर छिड़कें
(२) कांच की शीशी में उपलब्ध डी-कंपोजर को 30 ग्राम गुड़ के साथ अच्छी तरह मिलाएं
(३) यह मिश्रण 20 किलोग्राम बीजों को उपचारित करने के लिए काफी है
(४) बीज को उपचारित करने के आधे घंटे तक छायादार जगह पर रखें
(५) आधे घंटे बाद बीज बुबाई के लिए तैयार है
वेस्ट डिकम्पोजर इस्तेमाल में सावधानियां (Precautions in use of De-Composer)
(१) वेस्ट डिकम्पोजर की बोतल में जो दवाई है उसे कृपया हाथ न लगाएं, वैसे इससे ज्यादा प्रॉब्लम नहीं हैं पर अगर कहीं कटा फटा होगा तो फुंसी वगेरा बन सकती है!
(२) तैयार वेस्ट डिकम्पोजर घोल को एक हफ्ते के अंदर इस्तेमाल कर लें!
(३) 60-70% नमी बनायें रखें
(४) घोल को चलाने के लिए या किसी और प्रयोग के लिए लोहे की वस्तु का इस्तेमाल ना करें
Reviews
There are no reviews yet.